स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी दोबारा यूपी में खड़े होने के लिए संघर्ष कर रही है। आलम तो यह है कि अखिलेश यादव लगातार पार्टी में बदलाव कर रहे हैं। शुक्रवार को जब अखिलेश यादव ने बसपा के तीन नेताओं को सपा के कुनबे में शामिल किया तो उनसे शिवपाल यादव की वापसी को लेकर पत्रकारों ने सवाल दागे, जिसपर अखिलेश ने बड़ा बयान दिया। इसके बाद से ही चाचा शिवपाल यादव के लिए अब भी सपा के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं।

शिवपाल को यादव को लेकर भी अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि जो भी उनकी पार्टी वापसी करना चाहते हैं तो आंख बंद करके पार्टी में शामिल कर लूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में लोकतंत्र है। जो लोग हम पर आरोप लगाते हैं, उनके लिए मैं कहना चाहता हूं कि हमारे घर में लोकतंत्र है, जो भी जहां जाना चाहता है, वह जा सकता है। किसी को कोई रोक नहीं है।
इसके साथ ही अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर कोई उनकी पार्टी में आना चाहता है तो दरवाजा खुला है। शिवपाल के मुद्दे पर अखिलेश ने भले ही खुलकर नहीं कहा हो लेकिन उन्होंने एक बात साफ कर दी है कि उनकी पार्टी में कोई भी वापसी कर सकता है।
इससे जाहिर हो गया है कि वह अब भी शिवपाल यादव को अपनी तरफ लेना चाहते हैं। उधर शिवपाल यादव ने इस मुदद्े पर खुलकर जवाब दिया है कि मेरी तरफ से पूरी गुंजाइश है, लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी (साजिशकर्ता) लोग परिवार को एक होने नहीं देना चाह रहे हैं। कुल मिलाकर दो दिन चल रही उठापटक के बीच काफी दिनों बाद चाचा और भतीजे के बीच दूरियां कम होती नजर आ रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
