न्यूज़ डेस्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पुलिस ने गुरुवार रात एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने सेक्स रैकेट के सरगना हरियाणा के जीरकपुर निवासी वरिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके चंगुल से दो युवतियों को छुड़ाया गया है। आरोपित को ढली इलाके से काबू किया गया है।

ये भी पढ़े: शक में पहले पत्नी, फिर सास की हत्या, पति गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सरगना द्वारा सेक्स रैकेट को ऑनलाइन संचालित किया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाहरी राज्य का शख्स शिमला में वेश्यावृति के लिए लड़कियां उपलब्ध करवा रहा है। पुलिस ने सेक्स रैकेट के पर्दाफाश की योजना बनाई और नकली ग्राहक बन इसके सरगना से व्हाटसअप के जरिए संपर्क किया।
आरोपित की कार संख्या (पीबी65-एयू-9321) को भी कब्जे में ले लिया गया है। जिस तरह से इस सेक्स रैकेट को संचालित किया जा रहा था, उससे और भी युवतियों के आरोपित के संपर्क में होने का संदेह है।
पुलिस अधीक्षक ओमापति जंबाल ने बताया कि इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपित का नाम वरिंद्र सिंह है और वह हरियाणा के जीरकपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-370 व अनैतिक देह व्यापार (प्रिवेन्शन) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके चंगुल से दो युवतियों को छुड़ाया गया है। आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े: सऊदी अरब में इस महिला ने पहने ऐसे कपड़े कि सबकी नजर जमी की जमी रह गई
पुलिस ने ऐसे पायी कामयाबी
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम वरिंदर सिंह वो शहर में वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को मुहैया कराता है। जिस पर पुलिस ने योजना तैयार कर नकली ग्राहकों को प्रबंधित करके व्हाट्सएप और वॉयस कॉल के माध्यम से दलाल से संपर्क किया।
जिसके बाद दलाल से 12000 हजार प्रति लड़की एक रात के हिसाब से बात तय हुई और 1000 रुपए ऑनलाइन बैंकिंग और 2000 हजार कैश एडवांस में 2 लड़कियों के मिलने पर दिया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
