न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार ने लगातार हो रहे वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बार योगी सरकार ने आठ आईएएस और छह पीसीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। इसमें तीन आईएएस अफसरों को अलग अलग जिलों का मुख्य विकास अधिकारी बनाया है। साथ तीन पीसीएस को डिप्टी कलेक्टर के पद पर पहली पोस्टिंग दी है। जबकि दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
आईएएस अधिकारी व कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव अस्मिता लाल को मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद बनाया गया है। जबकि विशेष सचिव आयुष रहे आलोक यादव को मुजफ्फरनगर का सीडीओ बना दिया गया है। वहीं, फतेहपुर का मुख्य विकास अधिकारी थमीम असंरिया ए. को बनाया गया है जोकि पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे।
इसके अलावा राजकमल यादव को अब विशेष सचिव आयुष, विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन आकाशदीप को, संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम के पद पर अवनीश कुमार शर्मा तैनाती दी गई है। जबकि जसजीत कौर को उप प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के पद दिया गया है।
वहीं वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह को शासन में विशेष सचिव श्रम और युवा कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार मिश्र को बनाया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

