Tuesday - 29 October 2024 - 12:39 PM

कांग्रेसियों को जमीन खिसकने के साथ ही जमीन जाने का ख़तरा

न्यूज डेस्क

अभी तक भाजपा कांग्रेस का वोट बैंक छीनने में व्यस्त थी। पर इससे उसे संतोष नहीं हुआ तो अब उसने कांग्रेस के नेताओं की जमीने भी छीनने का निश्चय किया है। वैसे जमीन जमीन होती है। उसकी कोई पार्टी नहीं होती है। पर जब हर बात पर राजनीति होनी है। तो ज़मीने भी पार्टियों में बटने के लिए मजबूर है।कांग्रेसी इसको लेकर काफी चिंतित है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया है कि सोनभद्र में कांग्रेसियों ने जो जमीने आदिवासियों से हथियाई है उन्हें सरकार वापस हथिया लेगी।

अब जमीने हथियाई गयी हैं या नहीं ये तो कोर्ट ही तय कर पायेगा। हो सकता है इसके बाद अन्य जिलों में भी जमीने हथियाने का सिलसिला शुरु हो। बुद्धिमान जमीनों को इशारा समझकर पार्टी बदल लेनी चाहिए। भाजपाई होने में क्या दिक्कत है जब वक्त बदलेगा तो फिर कांग्रेसी हो जाएंगे। इसे कहते है जमीन खिसकना। अगर जमीन न खिसकी होती तो किसकी मजाल थी कांग्रेसियों से जमीन छीन ले।

जानकारी के अनुसार, एक इंटरव्यू में सवालों के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘सरकार सोनभद्र में ही करीब एक लाख बीघा जमीन खाली कराने जा रहे हैं, जोकि ज्यादातर कांग्रेस नेताओं के कब्जे में है। उस समय जब जमींदारी खत्म हुई थी तब कई कांग्रेस नेताओं ने सोसायटी बनाकर बहुत सी जमीन अपने नाम पर ट्रांसफर करा ली थी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने एक कमेटी बनाई है जो जमीन से संबंधित मामलों की जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट तीन महीने में आएगी। उसके बाद सभी कांग्रेसी नेताओं को चेहरा सामने आ जाएगा। मिर्जापुर में एक कांग्रेस नेता के पास फर्जी सोसायटी के नाम पर 6000 एकड़ जमीन है।’

पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा ने  बनाई थी कमेटी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘1972-73 में पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा ने एक कमेटी बनाई थी। इसमें एक रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया था जो खासकर विंध्य क्षेत्र पर हो। कमेटी ने 1973 में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी लेकिन उसके तहत कोई कार्रवाई नहीं की गई। हमने रिपोर्ट निकलवाई है और जांच कर रहे हैं।’

आदिवासियों को दी जाएगी जमीन

सीएम ने बताया कि सरकार जो जमीन खाली कराने जा रही है वो आदिवासियों, वन विभाग और ग्राम सभा की है। इसके बाद जमीन को वन विभाग को वापस कर दी जाएंगी। इसके बाद की योजना यह है कि खाली कराई गई ग्राम सभा की जमीन आदिवासियों को दे दी जाए। उन्होंने कहा कि वो इसी महीने उम्भा जा रहे हैं।

प्रियंका गांधी पर किया पलटवार

वहीं, सोनभद्र नरसंहार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीएम योगी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जब हमने 1952 का पेपर चेक किया तो पाया कि विवादित जमीन बिहार के कांग्रेस नेता की है। इसको उन्होंने एक सोसायटी बनाकर अपने नाम पर ट्रांसफर करा लिया था। जमीन करीब 1400 बीघा के आसपास है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com