जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन क्षेत्र में ‘ऑनर किलिंग’ के एक मामले में एक युवक ने गैर- बिरादरी में शादी करने पर अपनी बहन को क्रिकेट बल्ले से पीट- पीटकर कथित तौर पर मार डाला।
पुलिस सूत्रों की माने तो सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे इछवापुर गढ़ी गांव में पंकज नामक युवक ने अपनी बहन अंजू (23) को सोमवार की शाम क्रिकेट के बल्ले से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी।
ये भी पढ़े: बहन अच्छा खाना नहीं बना पाती थी, इसलिए भाई ने उठाया ये कदम

सूत्रों के मुताबिक, अंजू ने करीब आठ वर्ष पहले गांव के ही एक युवक संदीप से प्रेम विवाह कर लिया था। करीब एक साल पहले दोनों गांव वापस आकर रहने लगे। पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजन अंजू और संदीप के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पाये।
इस वजह से गांव में रहने के बावजूद अंजू का मायके आना- जाना नहीं था। सोमवार शाम अंजू गांव की महिलाओं के साथ शौच के लिए जा रही थी। तभी उसके चचेरे भाई पंकज ने उसे रोका और बल्ले से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार किये। गम्भीर रूप से घायल अंजू ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े: हर तरफ गूंज रहा ‘प्रेरणा ऐप’ का विरोध, शिक्षकों में निराशा, सुनेगा कौन
ये भी पढ़े: आखिर क्यों ‘महिलाओं में बढ़ रहा शराब का चलन’… जाने पूरा सर्वे
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
