स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कल लखनऊ में दो साल के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। समाजवादी पार्टी की अखिलेश के हाथों में कमान आने के बाद मुलायम सिंह ने सार्वजनिक तौर पर पत्रकारवार्ता से दूरी रखी थी लेकिन इस बार वह फिर मीडिया से मुखातिब हुई तो उन्होंने मुसीबत के बीच खड़ी पार्टी और कानूनी जाल में फंसे दिग्गज नेता आजम खान के बचाव कर डाला है। मुलायम ने कहा कि आजम खान को झूठे मुकदमे लगाकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजम ने सारी जिंदगी मेहनत की और चंदे की रकम से जौहर विश्वविद्यालय बनाया। आजम ने विधायक कोटे की राशि यूनिवर्सिटी को बनाने में खर्च की लेकिन योगी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है जो कि पूरी तरह से गलत है।

जहां एक ओर मुलायम प्रेस वार्ता के दौरान आजम खान का बचाव कर रहे थे तो दूसरी ओर उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। अलग पार्टी बनानेवाले शिवपाल यादव को लेकर मुलायम सिंह एक बार फिर उनपर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने बेबाकी से कहा कि कहा वे मेरे भाई हैं। वह भी आजम खान का समर्थन करेंगे।
उन्होंने साफ कर दिया है कि शिवपाल यादव उनके साथ है और वह इस लड़ाई पूरी तरह से साथ भी देंगे। बता दें कि अरसे बाद मुलायाम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता की थी और कहा जा रहा था कि वह आजम खान के साथ-साथ शिवपाल यादव को लेकर कोई बड़ा बयान दे सकते हैं। उन्होंने आजम खान का खुलेआम बचाव किया है और शिवपाल यादव के साथ देने की बात कही थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				