न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें करीब दस लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। आग लगने की वजह विस्फोट बताई जा रही है। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में हडकंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारियों पहुंच गये है। साथ ही स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गये हैं। राहत कार्य के दौरान करीब 40 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। मृतकों में महिला और पुरुष दोनों कर्मचारी शामिल हैं।
वहीं, दमकल विभाग का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इसके साथ ही फैक्ट्री से जहरीली गैसें और धुआं के निकलने से आसपास के गांवों में संक्रमण फ़ैल सकता है जिससे खतरा बढ़ने की संभावना है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

