किंग्सटन। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए कहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव टीम में नहीं किया है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में 318 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना डाली है। भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर 2-0 की अहम बढ़त बनाने के लिए तैयार है।

टीमें इस प्रकार हैं: भारत: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शामरह ब्रुक्स, डेरेन ब्रावो, शिमरॉन हेत्मायेर, जेहमर हेमिल्टन (विकेटकीपर), रहकीम कोर्नवाल, रोस्टन चेज, जैसन होल्डर (कप्तान), केमार रोच और शेनन गेब्रियल
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
