स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में है। विश्व कप के सेमी फाइनल में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन अब भी टीम इंडिया विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है। टीम इंडिया की गेंदबाजी हाल के दिनों में शानदार रही है। बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाते हैं। बुमराह जैसा बनने के लिए हर युवा क्रिकेटर सपना देख रहा है।
https://www.facebook.com/storieswithsaif/videos/2247833508861514/?t=7
बुमराह का शानदार एक्शन हर युवा क्रिकेटरों को रास आता है। ऐसे ही एक बांग्लादेश का युवा क्रिकेटर बुमराह जैसी गेंदबाजी करने का हुनर रखता है। इस युवा क्रिकेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर गौर करे तो उसका एक्शन एकदम बुमराह जैसा ही है।
इतना ही नहीं उसकी गेंदों की रफ्तार भी अच्छी-खासी है। इसके आलावा पाकिस्तान में भी बुमराह की गेंदबाजी की धूम है और वहां के युवा तेज गेंदबाज उनके तरह का बनने का सपना देख रहे हैं।