जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की इंहौना चौकी में चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जा रही है। एसपी ख्याति गर्ग ने बताया कि राम अवतार चौधरी (35) की पुलिस चौकी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

अवैध रूप से हिरासत में रखने और मानवाधिकार उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद थाना प्रभारी एंव चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है।
उपरोक्त मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशानिर्देश का अनुकरण करते हुए सबसे पहले मजिस्ट्रेट के सामने पंचायतनामा करवाया गया। उसके बाद पैनल से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

इसमें वादी की तरफ से जो भी तहरीर आएगी, उसके आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। ख्याति ने बताया कि अयोध्या क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार ने भी रविवार देर शाम घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लेने के बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
