न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के महासचिव रह चुके फिल्म अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर राजनीति में आने की तैयारी में है। इस बात का खुलासा महाराष्ट्र के एक मंत्री ने किया है। राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) पार्टी के संस्थापक एवं कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने बताया की आने वाली 25 तारीख (सितम्बर) को संजय दत्त उनकी पार्टी एमिन शामिल होने जा रहे है। फिल्म अभिनेता संजय दत्त अगर ऐसा करते है तो करीब दस साल बाद वो राजनीती में कदम रखेंगे।
दरअसल आरएसपी सत्ताधारी बीजेपी की महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी में से एक है। इस पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकर पशुपालन और डेयरी विकास मंत्री है। उन्होंने एक कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया कि पार्टी को बढ़ाने के लिए हमने फ़िल्मी क्षेत्र में काम करना शुरु कर दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि फिल्म अभिनेता संजय दत्त 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होंगे।
आरएसपी और बीजेपी दोनों को होगा फायदा
संजय दत्त आरएसपी ज्वाइन करते हैं यह नहीं ये तो 25 सितंबर को ही पता चलेगा लेकिन अगर वो पार्टी ज्वाइन कर लेते है तो इसका फायदा आरएसपी और बीजेपी दोनों को मिलेगा। बता दें कि करीब दस साल पहले संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ लोकसभा चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से मना करने के बाद वो बैकफुट पर आ गये थे। इस दौरान संजय दत्त सपा के महासचिव भी रह चुके हैं।
कांग्रेस पार्टी से पुराना नाता
इससे पहले दत्त परिवार का कांग्रेस पार्टी से पुराना नाता रहा है। संजय दत्त के पिता दिवंगत सुनील दत्त और बहन प्रिया दत्त कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार में सुनील दत्त मंत्री भी रह चुके थे। जबकि प्रिया दत्त लगातार कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रही हैं। अब संजय दत्त की पार्टी ज्वाइन करने की बात सामने
आई है।
काट चुके हैं सजा
गौरतलब है कि 1992 मुंबई में हुए बम धमाकों से जुड़े एक मामले में के जुर्म में संजय दत्त को सजा सुनाई गई थी। हालांकि संजय दत्त अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनाव में संजय दत्त अपनी बहन और कांग्रेस प्रत्याशी प्रिया दत्त के लिए मुंबई में प्रचार प्रसार करते दिखाई दिए थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

