
न्यूज़ डेस्क।
लंदन के मैनचेस्टर शहर में इस साल के अंत तक महात्मा गांधी की एक नयी प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा। एक स्थानीय परिषद ने शांति का प्रतीक बताने वाली इस योजना को शुक्रवार को मंजूरी दी।
भारतीय कलाकार राम वी सुतार इस नौ फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण करेंगे जिसे शहर के बीचो-बीच स्थित मैनचेस्टर कैथेड्रल के बाहर नवंबर में स्थापित किया जाएगा। राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती मनाने के लिए यह प्रतिमा बनाई जा रही है।
आध्यात्मिक आंदोलन श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर (एसआरएमडी) की पहल ‘महात्मा गांधी प्रतिमा परियोजना’ ने मैनचेस्टर एरिना के एरियाना ग्रांड में मई 2017 में हुए आत्मघाती हमले के बाद शहर के पुन: सामान्य होने की मिसाल देने के लिए यह प्रस्ताव दिया था।
बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी जिसमें 23 लोगों की जान चली गई थी। एसआरएमडी ब्रिटेन के प्रवक्ता मंथन तासवाला ने कहा कि 2017 एरिना हमले के बाद, मैनचेस्टर ने अपने शहर में अनूठा गौरव दिखाते हुए अहिंसा एवं करुणा के मूल्यों को प्रदर्शित किया। हम इस त्रासदी के वक्त दिखाई गई उनकी ताकत, शालीनता और एकजुटता से प्रेरित हैं।
यह भी पढ़ें : जिस्म की मौत कोई मौत नहीं होती है
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया खुलासा, Bear Grylls कैसे समझते थे उनकी हिंदी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
