स्पेशल डेस्क
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग इन दिनों बेहद सुर्खियों में है। किसी जमाने में गेंदबाजों के होश के उड़ाने वाले सहवाग आज कल भगवान शंकर की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है।

इस फोटो में सहवाग बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भगवा कुर्ता और धोती पहन रखी है और भोलेनाथ के सच्चे भक्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि भोले के भक्त, हनुमान के चेले, सब कुछ जीत लेंगे अकेले। इसके बाद उनके इस रूप को देखकर कई लोगों ने कॉमेंट किया है। इस पर कई यूजर ने मजेदार बात कही है।
यूजर ने लिखा, आप तो गुरुजी हो, कैप्शन जबर्दस्त है। इतना ही नहीं करीब एक घंटे में एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को देखा है और खूब मजेदार कॉमेंट किया है। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रह चुके सहवाग सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
