
नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार प्रभास एक बार फिर सुर्खियों में है। बाहुबली में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके प्रभास इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म साहो को लेकर काफी मेहनत कर रहे है तो दूसरी ओर अपनी शादी को लेकर तैयार नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रभास अपनी प्रेमिका अनुष्का शेट्टी के साथ बहुत जल्द विवाह कर सकते हैं, हालांकि दोनों अभी तक अपनी शादी को लेकर कुछ भी ज्यादा नहीं बोलते हैं लेकिन अब दोनों की शादी को लेकर तब और बल मिला जब प्रभास और अनुष्का अपने लिए लॉस एंजेलिस में घर की तलाश कर रहे हैं।

इतना ही नहीं प्रभास ने अनुष्का के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म साहो की विशेष स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया है।

ऐसे में दोनों के प्यार को नया रिश्ता मिल सकता है। प्रभास और अनुष्का को कई बार अपनी शादी को लेकर सवालों का सामना करना पड़ता है।

उधर प्रभास में तमिल वेबसाइट प्रभास ने अपनी शादी को लेकर साफ कर दिया है कि जब उनकी शादी का वक्त होगा तब होगी। उन्होंने लव मैरेज की बात भी कही थी। प्रभास और अनुष्का तब ज्यादा एक दूसरे करीब आ गए थे जब बाहुबली फिल्म में काम कर रहे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
