न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश शासन ने आठ आईएएस और 10 पीसीएस अफसरों का तबादला किया है। शाम को इनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए। इन अफसरों में सोनभद्र के डीएम रहे अंकित अग्रवाल का नाम भी शामिल है, उन्हें विशेष सचिव नियोजन बनाया गया। बता दें कि सोनभद्र नरसंहार मामले में अंकित अग्रवाल को डीएम पद से हटाया गया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से मुक्त होने के बाद तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एल वेंकटेश्वर लू को यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी उपाध्या राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ का महानिदेशक बनाया गया है।

इन आईएएस अफसर का तबादला हुआ
- एल वेंकेटेश्वर लू- डीजी प्रशासन, प्रबंधन अकादमी, लखनऊ
- खत्रवत रविंद्र नायक – डीजी, ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ
- शाहिद मंजर अब्बास रिजवी – विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी शासन
- राजेंद्र सिंह सेकेंड – विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, यूपी शासन
- अरविंद कुमार सिंह- निदेशक, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय, लखनऊ
- अजय यादव – निदेशक, राज्य पोषण मिशन, लखनऊ
- अंकित कुमार अग्रवाल- विशेष सचिव, नियोजन विभाग, यूपी
इन पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ
- एमपी सिंह – एडीएम औरैया
- देवेंद्र प्रताप सिंह- अपर आयुक्त, सहारपुर
- अनिल कुमार सिंह- संयुक्त आवास आयुक्त
- गरिमा यादव – विशेष सचिव महिला कल्याण
- अर्चना गहरवार- सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग
- रेखा एस चौहान- एडीएम औरैया
- हरीश चंद्र – स्थानिक प्रतिनिधि कोलकाता खाद्य रसद
- अल्का वर्मा- संयुक्त सचिव नगर विकास
- रवींद पाल सिंह – विशेष सचिव नगर विकास
- शाहिद मंजर अब्बास – विशेष सचिव एपीसी
- राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी – सचिव, विकास प्राधिकरण, आगरा
गौरतलब है कि इससे पहले 6 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण निदेशक, मुख्यमंत्री के सचिव और पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव समेत 30 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
