न्यूज़ डेस्क
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस थाने से चंद कदम दूर एक कार बम विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में करीब 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल हैं। इस घटना की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इसे एक आत्मघाती हमला बताया जा रहा है
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे बुधवार को हुआ। इसमें एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को पुलिस डिस्ट्रिक 6 के पुलिस थाने के मेन गेट में ले जाकर टकरा गया। मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस भयावह विस्फोट की वजह से दर्जनों घर, दुकानें और इमारतें तबाह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, इस इलाके में एक सैन्य अकादमी भी है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, इस विस्फोट से धुंए का एक बड़ा गुबार उठा, जिसे शहर के कई क्षेत्रों से दिखाई दे रहा था। इस हमले के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्ला मायर ने ट्विट कर लिखा, कि घायलों को काबुल के कुछ अस्पतालों में भेज दिया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है इसमें कुछ की हालत गंभीर है
वहीँ इस घटना का दावा करते हुए तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक ट्वीट में लिखा है कि पुलिस स्टेशन के पास एक शत्रु भर्ती केंद्र को निशाना बनाकर यह आत्मघाती हमला किया गया। मुजाहिद ने दावा किया कि इस हमले में 10 पुलिसकर्मियों और सैनिकों को मार गिराया गया है।
बता दें कि शहर में एक के बाद एक हमलों का दौर जारी है, जिसमें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल भी शामिल है। इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो चुकी है। यूएन का कहना है कि इस तरह के हमले समझौते में अपने पक्ष को मजबूत बनाने का विद्रोहियों का एक प्रयास है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

