
न्यूज डेस्क
सरकार ने सात दशक पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। केन्द्र सरकार ने धारा 370 खत्म कर दिया है। भारतीय संघ में जम्मू-कश्मीर के एकीकरण का जो सपना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था और जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी, वो हमारे आंखों के सामने सच हो रहा है।
यह बातें बीजेपी नेता राम माधव ने जम्मू-कश्मीर के केन्द्र शासित प्रदेश बनने पर कहा। मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में यह प्रावधान किया गया था। इसे लेकर जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस प्रावधान के सख्त खिलाफ थे और उन्होंने धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन चलाया था।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का विरोध शुरू किया। उन्होंने एक देश में दो विधान, एक देश में दो निशान, एक देश में दो प्रधान- नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे जैसे नारे दिए।
देश की एकता और अखंडता को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था। इस आंदोलन करने के लिए कश्मीर रवाना हो गए थे। जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में प्रवेश करने पर मुखर्जी को 11 मई 1953 को हिरासत में ले लिया। इसके कुछ समय बाद 23 जून 1953 को जेल में उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
