
न्यूज़ डेस्क।
सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैली कि मोदी सरकार लोगों के खाते में 15 लाख रुपए जमा करा रही है। इसके बाद बैंक के बाहर खाता खुलवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग गई। यह घटना है केरल की जहां इस खबर को सोशल मीडिया पर फैलाई गई।
लोग सोशल मीडिया पर फैलाए गए इस झूठी खबर को सच मानकर लोग पोस्टल बैंक खाता खुलवाने के लिए बड़ी संख्या में कतार में खड़े हो गए। आजतक के खबर के मुताबिक कतार में खड़े लोगों का कहना था कि सरकार प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 15 लाख रुपए के वादे को पूरा करने की योजना बना रही है।
केरल के पर्यटक स्थल मुन्नार के चाय बगानों में हजारों लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इन्हें जैसी ये खबर मिली काम छोड़कर खाता खुलवाने के लिए मुन्नार पोस्ट ऑफिस के बाहर जमा हो गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि केंद्र सरकार हर उस व्यक्ति को 15 लाख देने की योजना बना रही है, जिसके पास पोस्टल बैंक खाता है। इसके बाद बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लग गई।
इस बीच, बड़ी संख्या में लोग अपने सारे काम छोड़कर डाकघर के बाहर लाइन में खड़े हो गए। सिर्फ मुन्नार के डाकघर में पिछले 3 दिनों में 1050 से अधिक नए खाते खोले गए। इससे पहले देवीकुलम आरडीओ कार्यालय में भी ऐसी ही भीड़ दिखी थी, जब सोशल मीडिया के मैसेजों ने दावा किया था कि सरकार बेघरों के लिए जमीन-मकान देने की योजना बना रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
