जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के (बहराइच) रिसिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित राज इण्डेन गैस सर्विस के मैनेजर की हत्या करके लगभग दो लाख रुपये लूट लिए। एसपी ने मौके पर पहुंच कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।
रिसिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित राज इण्डेन गैस सर्विस में बहराइच के नव्वागड़ही निवासी शशिकान्त सिंह (50) मैनेजर पद पर कार्यरत था। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को करीब तीन बजे वह एजेंसी से लगभग दो लाख रुपये कैश लेकर देवीपुरा स्थित स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे।
ये भी पढ़े: विवाह मंडप में चलता था सेक्स रैकेट, छापा पड़ा तो खुले चौंकाने वाले राज़

उसने दाल मिल के गेट पर पहुंचकर चौकीदार को अवाज लगाई। इसी बीच पीछे से पहुंचे हेलमेट लगाए दो युवकों ने कनपटी पर तमंचा सटाकर फायर कर दिया, जिससे मौके पर ही गिर पड़े। इस बीच लुटेरे कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने फौरन उन्हें सीएचसी रिसिया में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल सहित दाल मिल व बैंक का जायजा लिया। उन्होंने थानाध्यक्ष को मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया।
गैस एजेन्सी के मैनेजर करीब तीन बजे जब गैस की पर्ची कटनी बन्द होती थी उसके बाद कैश इकठ्ठा करके रोजाना गैस एजेन्सी से दाल मिल होते हुए एसबीआई में कैश जमा करने जाते थे। जिस रास्ते से वह रोजाना जाते थे, उस रास्ते पर करीब सौ मीटर का इलाका सुनसान पड़ता है।
जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया। दोपहर के समय आस-पास रहने वाले लोग अपने घर पर थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लुटेरों ने पहले से रेकी की थी।
अगर दाल मिल के गेट पर सीसीटीवी लगा होता तो रिसिया में दिनदहाड़े गैस एजेन्सी मैनेजर की हत्या और लूट की गुत्थी आसानी से सुलझ सकती लेकिन इसी का फायदा उठाकर लुटेरे आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
