जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। यूपी के मेरठ शहर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक विवाह मंडप में छापेमारी की। इस दौरान मौके से एक महिला और मैनेजर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मंडप का मालिक सिपाही को धक्का देकर पीछे के गेट से फरार हो गया। टीम ने एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़े: ईंट से कूचकर वाहन चालक की हत्या

पुलिस टीम ने मंडप में छापेमारी करते हुए एक महिला, मैनेजर, दो सफाई कर्मी और दो ग्राहकों को पकड़ा है। काफी समय से शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। नैय्यर पैलेस एक विवाह मंडप है। मंडप के कमरों से ही आरोपियों को पकड़ा गया है।
मेरठ के शास्त्रीनगर में साहिल होटल के बाद अब लालकुर्ती स्थित नैय्यर पैलेस के विवाह मंडप में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मंडप के एक कमरे में पुलिस ने छापा मारकर एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मंडप का मालिक सिपाही को धक्का देकर भाग निकला। पुलिस ने बैंक्वेट हॉल को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े: अमिताभ ने खोला ‘बच्चन’ सरनेम रखने का राज

लालकुर्ती स्थित नैय्यर पैलेस के कमरों में देह व्यापार होने की सूचना मुखबिर ने एसएसपी अजय साहनी को दी थी। एसएसपी ने सीओ कैंट संजीव देशवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीओ के नेतृत्व में हुई छापामारी में मंडप के एक कमरे में एक महिला और दो युवक आकिल व दिलशाद निवासी कोतवाली आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
इनसे पूछताछ में सामने आया कि सेक्स रैकेट को मंडप का प्रबंधक अहद निवासी मवाना और सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार निवासी टीपीनगर चलाते हैं, जिसके बाद इन दोनों को भी पुलिस ने दबोच लिया। सीओ ने बताया कि मंडप मालिक बलवीर सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी गंगानगर भी मंडप पर मौजूद था। लेकिन वह सिपाही को धक्का देकर भाग निकला।
इस दौरान आसपास के व्यापारियों की भीड़ इकट्ठा होते देख पुलिस महिला सहित पांचों आरोपियों को थाना एएचटीयू ले गई। जहां इनके खिलाफ पुलिस की तरफ से देह व्यापार का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने बलबीर सिंह को भी मुकदमे में नामजद किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
