न्यूज डेस्क
देश भर में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के करोड़ों लोग चाहने वाले है। उनके प्रशंसक अपने अपने तरीकों से उनके प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करते रहते है। ऐसे ही उनके एक प्रशंसक ने एक गाना गाके अपनी दीवानगी जाहिर की है ये है भोजपुरी एक्टर राज रंजीत। उन्होंने कहा है कि ‘करा दी हमार वियाह आलिया भट्ट से’।
इस गाने को राज रंजीत ने वर्ल्ड वाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जोकि खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को मशहूर गीतकार विनय बिहारी ने लिखा है और इसे राज रंजीत ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा विनय बिहारी ने ही इस गाने में संगीत भी दिया।
बता दें कि भोजपुरी एक्टर राज रंजीत ने ‘पहली नजर को सलाम’ में अपने अभिनय से लोगों के दिल जीत लिया था। उसके बाद उन्होंने गायकी के क्षेत्र में अपना कदम रखा है। राज रंजीत ने अपने बैक टु बैक चार गाने गाकर दर्शकों को चौंका दिया है। इसमें एक गाना ‘आलिया भट्ट संग करा दी बियाह’ भी है। जो की काफी वायरल हो रहा है साथ ही दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा उनकी आवाज को भी काफी सराहा जा रहा है।
इससे पहले राज रंजीत ने एक देवी गीत ‘आंचरा आशीष मैया’ गाकर इस पारी की शुरुआत की थी इसके गाने के लिरिक्स को भी राज रंजीत ने खुद तैयार किया है जबकि संगीत विनय बिहारी ने दिया है। इसके अलावा उनका एक गाना और रिलीज़ हो चुका है जो कि ‘दुल्हिनिया संगे जाऊंगा बाबा के दुअरिया’ है।
इस गाने में संगीत राज म्यूजिक ने दिया है जबकि लिरिक्स विनय बिहारी का है और राज रंजीत के साथ वर्षा श्रेष्ठा ने इस गाने में आवाज दी है। ये तीनों गाने वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के चैनल से रिलीज हुआ है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

