जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक छात्रा ने स्कूल प्रबंधक के ऊपर अश्लीलता करने वा छेड़खानी का आरोप लगाकर हड़कंप मचा दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस जाकर की है। एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए थानेदार को जांच के बाद कार्रवाई के निदेश दिए हैं। मामला मलवा थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज का है।
ये भी पढ़े: शौहर को पसंद नहीं आयी ये आदत, इसलिए दे दिया तलाक

इंटर की छात्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधक अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ छेड़खानी करता है और तमाम प्रलोभन देता है। पीड़िता ने बताया कि प्रबंधक अश्लील बातें करता है। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को आप बीती बताई।
ये भी पढ़े: 18 राज्यों में प्लास्टिक थैली पर पूरी तरह प्रतिबंध: CPCB
जिसके बाद छात्रा परिजनों सहित एसपी ऑफिस न्याय के लिए पहुंची और उसने अपने शिकायती पत्र में सारी दास्ताँ लिख दी। पीड़िता की शिकायत पर एडिशनल एसपी ने सुनवाई कर थानेदार को जांच के बाद कार्रवाई करने का निदेश दिए हैं।
वहीं इस मामले में डिप्टी एसपी कपिल देव मिश्रा ने बताया कि एक पीड़िता ने एप्लीकेशन दिया है। इस मामले में एसओ को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
