जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हुये, जबकि इसी मामले में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। इन्हीं बदमाशों ने कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स के यहां लूट और दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। एडीजी जोन राजीव कृष्णा ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 75 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर तीन बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी कृष्णानगर अमित कुमार राय, क्षेत्राधिकारी आलमबाग लाल प्रताप और क्षेत्राधिकारी क्राइम दीपक कुमार सिंह ने बदमाशों को पकड़ने की योजना बनायी और सघन चेकिंग चलाया।

मोटर साइकिल पर आते दिखे तीन युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस फोर्स को देखकर युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलायी। पुलिस मुठभेड़ में मोटर साइकल सवार तीन युवक घायल हुये।
पुलिस ने बदमाशों की पहचान सआदतगंज निवासी अजय गुप्ता उर्फ टिंकू नेपाली, गोकुल रेजीडेंसी मोहनलालगंज निवासी मोहक शास्त्री और करेहटा ऐशबाग निवासी लईक के रूप में की। इनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचा और एक मोटर साइकिल बरामद की है।
मुठभेड़ में कृष्णानगर कोतवाली में तैनात सिपाही सुनील राय और आलमबाग थाने में तैनात सिपाही अखिलेश घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास है। इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में लूट और हत्या जैसे कई सघन अपराधों के मुकदमें दर्ज हैं।
गिरोह का सरगना टिंकू कपाला है, जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। टिंकू पर भी प्रदेश के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र में हत्या व डकैती के करीब 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। इसी गिरोह ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी दो बड़ी डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने स्वीकारा कि 2 फरवरी 2019 को कृष्णानगर स्थित आरके ज्वैलर्स के हुई लूट व दोहरे हत्या की वारदात को अंजाम उन्हीं लोगों ने दी थी। उन्होंने बताया कि दुकान में फायरिंग करते हुए घुसे थे। दुकान मालिक राजीव कुमार गुप्ता को गोली मारी थी।
इसके बाद गोली की आवाज सुनकर पहुंचे कर्मचारी गुड्डू और एटीएम बूथ के गार्ड देशराज की हत्या कर दी थी। इसी हमले में वहां से गुजर रही युवती मनीषा भी घायल हो गई थीं। वहीं राजीव को तीन गोली मारने के बाद कीमती जेवर लूट लिए थे। एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
