न्यूज डेस्क
भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की दुबई में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उनकी मौत स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान हुई। ऑडियंस से फुल हॉल के बीच मंजूनाथ परफार्म कर रहे थे कि तभी हाई लेवल एंग्जाइटी की वजह से उनकी मौत हो गई।
एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन रुटीन के मुताबिक 36 साल के मंजूनाथ दुबई के होटल अल बरशा स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचे थे। दो घंटे की परफॉर्मेंस में मंजूनाथ अंतिम क्षणों में पहुंच गए थे, इसी बीच उन्हें कार्डिक अरेस्ट आया। पहले वो सीट पर बैठ गए लेकिन थोड़ी देर बाद जमीन पर गिर गए।
वहीं जब कॉमेडियन मंजूनाथ के शो के बीच गिरे तो उसे परफॉर्मेंस का हिस्सा समझ ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगी। लेकिन जब देर तक मंजूनाथ ने कोई मूवमेंट नहीं किया तो पता चला कि वो उनकी मौत हो गई। मंजूनाथ के जाने से उनके करीबी, ऑडियंस में मौजूद उनके फैन सभी सदमें में हैं। लोगों का कहना है कि किसी करीबी का इस तरह से जाना दर्दनाक है।
मंजूनाथ के करीबी मिरादाद ने एक न्यूज एजेसी से बताया कि शो के आखिरी मोमेंट में मंजूनाथ कहानियां सुना रहा था जो उसके पिता और परिवार से जुड़ी थीं। हर कोई बहुत खुश था। तभी स्टोरी बताते हुए मंजूनाथ ने एंग्जाइटी की परेशानी के बारे में बताया। उसके थोड़ी ही देर बाद वो स्टेज पर गिर गया, जिससे वहां हडकंप मच गया। उसने हमारे हाथों में आखिरी सांस ली। मेडिकल ट्रीटमेंट 20 मिनट के अंदर मिला गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। उसने अपनी परफॉर्मेंस से सबको मार दिया और उसकी परफॉर्मेंस ने उसे ही मार दिया।
उन्होंने बताया कि मंजूलाथ को जन्म अबु धाबी में हुआ था। लेकिन बाद में वो दुबई शिफ्ट हो गए। बीते कुछ सालों में उन्होंने अपनी कॉमेडी का जादू इस फैलाया कि वो दुबई के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक बन गए थे। मंजूनाथ के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। उनका एक भाई है। लेकिन इस दौरान वो शहर में मौजूद नहीं था। अपने चेहते कॉमेडियन को खोने का दुःख फैन्स सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

