न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिल कर उनका हालचाल जाना। सीएम ने नरसंहार में मारे गए लोगों के परिवार से मुलाकात की और उनकी मदद करने का वादा किया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी-कड़ी से कार्रवाई करने की बात भी कही।
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी के इस दौरे पर तंज कसते हुए है कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूं। देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज है। अपना फर्ज पहचानना अच्छा है। उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है। अपेक्षा है उम्भा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी 5 मांगों को माना जाएगा।’
उप्र के माननीय मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूँ। देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज़ है। अपना फर्ज़ पहचानना अच्छा है।
उम्भा को लम्बे समय से न्याय की प्रतीक्षा है। अपेक्षा है उम्भा के पीड़ितों को न्याय मिलेगा और उनकी 5 माँगो को माना जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 21, 2019
बता दें कि प्रियंका गांधी ने शनिवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस की तरफ से 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने ने राज्य सरकार से भी पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आग्रह किया। सीएम योगी का सोनभद्र दौरा प्रियंका के दौरे के बाद हुआ है।
गौरतलब है कि शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सोनभद्र से 25 किलोमीटर पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद प्रियंका ने रात चुनार के कीले में गुजारी थी और तीन बार धरने पर बैठ गई थी।
वहीं, पीड़ितों का दर्द सुनकर भावुक हुईं प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मारे गए 10 लोगों के परिवार से मुलाकात की और कांग्रेस की तरफ से पीड़ित परिवारों को 10-10 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने एलान किया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद सोनभद्र की ग्रामसभा मूर्तिया (उम्भा) गांव में 17 जुलाई 2019 को हुए भीषण नरसंहार के विरोध और उसके पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी 23 जुलाई 2019 को सोनभद्र कूच करेगी।

पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के मुताबिक, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जनपदों से जनसमूह सोनभद्र के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए बड़ी संख्या में सोनभद्र के लिए कूच करेंगे। हजारों की संख्या में गोंड समाज एवं अन्य आदिवासी भी इस कूच में शामिल होंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले ही उम्भा गांव के नरसंहार में मृत व्यक्तियों के परिवारीजनों को 20-20 लाख रूपये का मुआवजा देने और जो वर्षों से काबिज रहकर खेती कर रहे हैं उनके नाम जमीन का पट्टा करने की भी मांग की थी पर अब तक भाजपा की राज्य सरकार ने इस सम्बंध में कोई कार्यवाही नहीं की।
विगत 17 जुलाई 2019 को भूमाफियाओं ने जनपद सोनभद्र में थाना घोरावल के ग्राम उम्भा में 112 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दस लोगों की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी और कई लोगों को घायल कर दिया।
अखिलेश यादव ने इस हत्याकाण्ड की निंदा करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान और प्रशासन की मिली भगत से आदिवासियों को, जो वर्षों से वहां खेती कर रहे थे, बेदखल करने के लिए यह जघन्य अपराध हुआ है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				