स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माही किसी भी वक्त क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में पूर्व खिलाड़ी माही के संन्यास को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
गौतम गम्भीर ने माही को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने धोनी के संन्यास के बीच बड़ा दावा करते हुए कहा है कि माही ने साल 2015 विश्व कप को लेकर पहले ही अपना मन बनाते हुए तय किया था कि सचिन, वीरू और मैं नहीं खेलेंगे।

इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्होंने तीनों खिलाडिय़ों को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए कहा था कि अंतिम 11 में एक साथ मौका नहीं देंगे। गम्भीर ने साल 2012 की बात को उठाते हुए कहा कि सचिन, सहवाग और गंभीर एक साथ नहीं खेलाना चाहते थे क्योंकि उनका क्षेत्ररक्षण ठीक नहीं था।

गम्भीर ने कहा कि माही के इस फैसले से उनका गहरा झटका लगा था। उनको इस बात का कभी एहसास नहीं था कि 2012 में ही उनसे कह दिया जायेगा कि वह 2015 विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं। दूसरी ओर माही के संन्यास को लेकर गौती ने कहा कि धोनी से आगे देखने का वक्त आ गया है। यानी उनका संकेत साफ है कि माही को संन्यास लेना चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
