न्यूज डेस्क
कर्नाटक मामले में बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले से जहां बीजेपी में खुशी का माहौल है तो वहीं कांग्रेस में निराशा का।
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले ने व्हिप को अमान्य करार दे दिया है और उन विधायकों को पूर्ण संरक्षण दे दिया है जिन्होंने जनादेश के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने बेहद खराब न्यायिक मिसाल पेश की है।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘क्या आदेश का मतलब यह है कि अदालत व्हिप कब लागू किया जाएगा, इसका फैसला करके राज्य विधानसभा के कामकाज में हस्तक्षेप कर सकती है?’
आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायकों को विधानसभा सत्र के दौरान सदन की विश्वासमत संबंधी कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिये बाध्य नहीं किया जा सकता।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने यह भी कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार इन 15 विधायकों के इस्तीफों पर उस समय सीमा के भीतर निर्णय लेंगे जिसे वह उचित समझते हों।
बीजेपी के हौसले बुलंद
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि अगले हफ्ते कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि भाजपा आश्वस्त है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गुरुवार को विधानसभा में विश्वासमत खो देगी।
क्या अगले सप्ताह कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने की संभावना है, यह पूछे जाने पर मुरलीधर राव ने कहा, ‘आप आशा कर सकते हैं। हम अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे।’ उनका कहना था कि गठबंधन सरकार ‘स्पष्ट तौर पर अल्पमत’ में है और इसे जाना चाहिए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
