जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में निजी कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई दस लाख रुपये की लूट के आरोपित दो बदमाश गुरुवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। दोनों बदमाशों पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मारे गए बदमाशों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं।

आपको बता दे की 8 जुलाई को रूड़की रोड पर गांधी पार्क के पास बदमाशों ने एक निजी कलेक्शन एजेंसी के एजेंट से लगभग दस लाख रुपये लूट लिए थे। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था। आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह और एसएसपी अजय साहनी ने इस वारदात को खोलने के लिए पांच टीमों का गठन किया।
ये भी पढ़े: दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 10 लाख की लूट, महकमे में हड़कंप

वारदात में शामिल 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करके सात लाख रुपये बरामद कर लिए थे जबकि फरार मास्टरमाइंड शकील निवासी पल्हैड़ा और भूरा निवासी लिसाड़ी गेट नाम के दो बदमाशों पर पुलिस ने 25- 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
सीओ दौराला जितेंद्र सरगम की टीम लगातार उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। गुरुवार देर रात सीओ दौराला जितेंद्र सरगम और इंस्पेक्टर पल्लवपुरम जनक सिंह पुंडीर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पल्लवपुरम फेस-2 की उदय पार्क कॉलोनी की घेराबंदी कर दी।
इसी दौरान वहां से निकले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश ढेर हो गए। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी मेरठ रेंज आलोक सिंह, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
