स्पेशल डेस्क
विश्व कप में भारत का सफर सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद खत्म हो गया। टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेली लेकिन सेमीफाइनल में उसको न्यूजीलैंड ने चौंका दिया।
हार चाहे एक रन ही हो या फिर बड़ी हो लेकिन कहलाती हार है। करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदा का बोझ विराट की कंधो पर था लेकिन बुधवार को उस सपने को ग्रहण लग गया। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की दावेदार थी लेकिन कीवियों ने कम स्कोर के बावजूद टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी और चपल क्षेत्ररक्षण से इस मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया।

इस हार को लेकर टीम इंडिया के चयन को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। कार्तिक को टीम में अचानक कैसे जगह मिल गई और शमी अचानक टीम से आउट हो गए। हार के माही भी कम जिम्मेदार नहीं है। पूरे टूर्नामेंट में उनकी सुस्त बल्लेबाजी भी चर्चा का केंद्र रही है। कहा तो यहां भी जा रहा है कि 350 वनडे खेलने के बाद धोनी एक बार फिर नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आये तो क्या इसी नम्बर पर उनका करियर खत्म हो गया है।

38 वर्ष के महेंद्र सिंह धोनी अब अगले विश्व कप में टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर नहीं आयेगे। विराट ने हालांकि इस बात को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया और कहा कि इस बारे में मुझे उन्होंने कुछ भी नहीं बताया। माही ने सेमीफाइनल में 72 गेंद पर 52 रन बनाये लेकिन टीम इंडिया की फंसी गाड़ी को बाहर नहीं निकाल सके। धोनी ने नौ मैचों में 45.50 की औसत से 273 रन ही बना सके। इस दौरान दो पचासा भी जड़े।
अंतिम ओवरों में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से टीम इंडिया 50 ओवर के खेल में 350 का स्कोर तक नहीं पहुंच पा रही है। उनकी स्लो पारी अब उनके क्रिकेट करियर के लिए खतरा साबित होती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं। बीसीसीआई से भी ये सकेंत मिल रहे हैं तो दूसरी ओर माही ने मई माह कुछ इसी तरह का इशारा भी दिया था और कहा था कि संन्यास के बाद वो कौन सा काम करेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था । उन्होंने वीडियो में लिखा है कि मैं आपकों अपने खास सीक्रेट के बारे में बताने जा रहा हूं। बचपन से ही मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है, आज मैं आपको अपनी कुछ पेंटिंग दिखाऊंगा। मुझे उम्मीद है, कि ये आपकों पसंद आयेंगी। मैं रिटायरमेंट के बाद अपने इस शौक को पूरा करूंगा और इसे समय दूंगा। माही ने वन डे की कप्तानी और टेस्ट से संन्यास भी अचानक लिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह भारत लौटते ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					