
पॉलिटिकल डेस्क।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच तनातनी जगजाहिर है। इसी क्रम में एकबार फिर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और मनोज तिवारी पर पलटवार करते किया है।
मनोज तिवारी ने लगाया घोटाले का आरोप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पुराने स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए, इसमें 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। उन्होंने बताया, ‘300 स्क्वायर फीट के कमरे बनवाए गए हैं, जिन पर हमारे हिसाब से प्रति क्लास 3-5 लाख का खर्च आता है। लेकिन दिल्ली सरकार ने एक कमरा बनाने के लिए 25 लाख रुपये आवंटित किए।’
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी को दिया चैलेंज
मनोज तिवारी के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, पहली बार ग़रीब बच्चे इतने अच्छे स्कूलों में पढ़ने लगे।पहले केवल अमीर बच्चों को ऐसे स्कूल नसीब होते थे।अब ऑटो, आया, मज़दूरों के बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनने लगे हैं। भाजपा ऐसा नहीं चाहती। इसीलिए भाजपा ने जान बूझकर अपने राज्यों में स्कूलों को ख़राब रखा हुआ है।
पहली बार ग़रीब बच्चे इतने अच्छे स्कूलों में पढ़ने लगे।पहले केवल अमीर बच्चों को ऐसे स्कूल नसीब होते थे।अब ऑटो, आया, मज़दूरों के बच्चे डाक्टर, इंजीनियर, वक़ील बनने लगे हैं। भाजपा ऐसा नहीं चाहती।इसीलिए भाजपा ने जान बूझकर अपने राज्यों में स्कूलों को ख़राब रखा हुआ है।(1/2) https://t.co/0rbvXHgJ28
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, भाजपा की CBI ने हमारी सारी फ़ाइलें जाँच लीं, कुछ नहीं मिला। घपला हुआ है तो हमें तुरंत गिरफ़्तार करो ना। सारी एजेन्सी तो तुम्हारे पास हैं। ग़रीबों को मिल रही अच्छी शिक्षा क्यों रोकना चाहते हो ?
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को चैलेंज किया कि, हिम्मत है तो बीजेपी शासित किसी भी राज्य के दस स्कूल की तुलना उनके स्कूल से कर लीजिए ले।
@ManojTiwariMP जी बीजेपी शासित किसी भी राज्य के दस सबसे अच्छे स्कूल चुनिए और @ArvindKejriwal के दस अच्छे स्कूल मैं बताता हूँ…तुलना कर लीजिए। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। है हिम्मत?
— Manish Sisodia (@msisodia) July 1, 2019
यह भी पढ़ें : आखिर नरेंद्र मोदी पर क्यों हमलावर हो गए सुब्रमण्यम स्वामी !
यह भी पढ़ें : Twitter पर संघ प्रमुख और डिजिटल होता RSS , वजह क्या है ?
यह भी पढ़ें : कश्मीर के रण में शाह को मिला सपा का साथ
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
