स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मायावती और अखिलेश की राहे जुदा हो चुकी है। मायावती ने अखिलेश और उनके परिवार को रडार पर ले रखा है और लगातार निशान साध रही है। दूसरी ओर अखिलेश ने अभी तक कुछ भी मायावती के खिलाफ नहीं बोला है लेकिन अब सपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बसपा सुप्रीमो के तल्ख बयानों के बाद सपा ने अब पहली बार मायावती के खिलाफ बयान दिया है, हालांकि अखिलेश ने इस बार पर मायावती पर कुछ नहीं बोला लेकिन सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी इस बार मायावती और उनकी पार्टी बसपा पर निशाना साधा है। राजेंद्र चौधरी ने कहा है मायावती को जनता जवाब देंगी।

उन्होंने कहा कि बसपा सपा की आलोचना और आरोप लगा कर रही है लेकिन यूपी की जनता उनकी असलियत को जानती है। इसका जवाब बहुत जल्द उपचुनाव में मिल जायेगा।
उन्होंने कहा सपा उपचुनाव की तैयारी में लगी हुई है। इस चुनाव में पूरा जोर लगा देंगी। बता दें कि अखिलेश यादव और मायावती के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे हैं। मायावती ने मुलायम से लेकर डिम्पल तक पर निशाना साधा है।
इतना ही नहीं मायावती ने यहां तक कह दिया है कि वह आगे सपा से कोई तालमेल नहीं रखेगी। उनका कहना है कि वह अकेले चुनाव में उतरेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
