स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में खाकी सवालों के घेरे में रही है। नाबालिग बच्चियों के साथ यूपी में लगातार यौन हिंसा देखने को मिल रही है। इसको लेकर योगी ने अच्छे-खासे नाराज नजर आ रहे हैं। योगी विकास कार्यों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं।

इस दौरान नौकरशाही के प्रति उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अफसरों को कहा है कि नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध कम नहीं हुए तो अफसरों की खैर नहीं। उन्होंने एसएसपी को सख्त निर्देश दिया है कि वह हर थाने का औचक निरीक्षण करें।
इतना ही नहीं फरियादियों से पुलिस ठीक से बात करे। उधर विकास कायों में कोताही बरतने वाले अफसरों को लेकर भी योगी ने चेताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने महिलाओं के प्रति अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
