Saturday - 13 January 2024 - 1:39 AM

आखिर क्यों विजय शंकर की जगह पर उठ रहा सवाल

स्पेशल डेस्क

विश्व कप में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी नहीं गवाया है। विश्व कप में टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगान और वेस्टइंडीज को धूल चटायी जबकि न्यूजीलैंड के साथ उसका मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। टीम इंडिया इस समय भले ही प्रचंड फॉर्म में हो लेकिन अब बल्लेबाजी में थोड़ी समस्या दिख रही है।

मध्यक्रम के फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही है। दरअसल शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा रहा है जबकि विजय शंकर को चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा रहा है लेकिन अभी तक उन्होंने कोई खास कमाल नहीं किया है।

इस वजह से माही और केदार जादव पर अच्छा खासा दबाव बन जाता है और टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पा रही है। अभी तक पाकिस्तान के मुकाबले में टीम इंडिया ने 300 से ऊपर का स्कोर बनाया था लेकिन बाद के मैचोंं में टीम इंडिया इस स्कोर नहीं पहुंच पायी है।

विजय शंकर के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी हर कोई आलोचना कर रहा है। विजय शंकर ने अब तक खेले तीन मैचों में 58 रन बनाए हैं। रोचक बात यह है विश्व कप में उनके चयन पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें 3डी खिलाड़ी करारा दिया था लेकिन उनके प्रदर्शन को देखकर ये सही नहीं लग रहा है। शंकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15, अफगानिस्तान के खिलाफ 29 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन बनाए हैं।

ऐसे में उनकी जगह पर सवाल उठाया जाने लगा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले मुकाबले में विजय शंकर की जगह दिनेश कार्तिक या फिर पंत को क्यों नहीं मौका दिया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com