Friday - 18 April 2025 - 11:42 AM

Happy Birthday kirron kher: कैसे हुई थी अनुपम खेर से पहली मुलाकात

थिएटर, टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। किरण खेर का जन्म 14 जून 1955 को पंजाब के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था। किरण खेर ने अभिनेता अनुपम खेर से दूसरी शादी की थी।

इनकी प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं हैं। किरण और अनुपम की सबसे पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जहां दोनों चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे। यहां दोनों की दोस्ती हुई। फिर दोनों ने अपने करियर को संवारने के लिए अलग रास्ता चुन लिया।

https://www.instagram.com/p/Br0X7GSHeRX/?utm_source=ig_embed

थिएटर्स में एक्ट‍िंग के दौरान किरण काम की तलाश में मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने बिजनेसमैन गौतम बेरी से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ। हालांकि उनकी शादी ज्यादा नहीं चली। वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर की शादी भी टिक नहीं पाई। इधर किरण ने अपनी पति से, उधर अनुपम ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया।

किरण का शुरूआती करियर कुछ खास नहीं चला सका। किरण की पहली पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ 1973 में आई थी। उसके बाद वह 1996 में अमरीश पुरी के साथ फिल्म ‘सरदारी बेगम’ में नजर आईं जिससे उन्हें सफलता मिली। फिर उन्होंने एक बंगाली फिल्म ‘बैरीवाली’ में काम किया, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला।

https://www.instagram.com/p/BusmzqWnPsx/?utm_source=ig_embed

किरण ने अपनी एक्टिंग की असली शुरुआत 2002 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से की थी, जिसमें वह एक मां के रोल में नजर आईं थी और उनके इस अभिनय की हर किसी ने तारीफ की। इस फिल्म की सफलता के बाद से उन्हे मां के किरदार ज्यादा मिलने लगे।

किरण ने मंगल पांडे, रंग दे बसंती, वीर-जारा, कर्ज, हम, मैं हूं ना, दोस्ताना, सरदारी बेगम, कभी अलविदा ना कहना, फना, एहसास, अजब गजब लव, कमबख्त इश्क, खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर, 2 नक्सली ढेर

राजनीति की बात करें तो किरण ने साल 2009 में भाजपा का हाथ थामा था. वर्तमान में वे चंडीगढ़ से सांसद हैं। इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान किरण ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल को कड़ी चुनौती दी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com