
विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ईद पर एक तौफा दिया है। यूजीसी ने साइंस, ह्यूमैनटीज और सोशल साइंस में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (एसआरएफ) की योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा को बढ़ा दिया है।
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने इस बात की सूचना दी. यूजीसी नेट में जेआरएफ के मौजूदा पैसे को 25,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 31,000 रुपये प्रतिमाह करने को मंजूरी दी गई है। इसी तरह यूजीसी नेट में एसआरएफ की मौजूदा राशि को 28,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 35,000 रुपये प्रति माह करने को मंजूरी दी गई है।
जन्मदिन पर सीएम योगी को पीएम मोदी ने यूं दी बधाई
यूजीसी के नोटिस के अनुसार संशोधित दरें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी। इसमें कहा गया है कि मकान किराया भत्ता 8 फीसदी, 16 फीसदी और 24 फीसदी की संशोधित दरों पर रिसर्चर के कार्यस्थल के अनुसार भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार देय होगा। अन्य नियम एवं शर्ते यूजीसी की 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत जेआरएफ दिशा निर्देशों के अनुसार समान रहेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
