न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती लगातार एक्शन में हैं। दिल्ली में हार की समीक्षा बैठक कर रही मायावती ने कहा कि सपा यादव वोट बसपा को ट्रांसफर नहीं हुआ।
बसपा सुप्रिमो मायावती ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर फोडा़ है। मायावती ने कहा कि सपा के लोगों ने गठबंधन के खिलाफ काम किया है।

दिल्ली में सांसदों, कोआर्डिनेटरों, जिला अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मायावती ने कहा कि सपा के साथ गठबंधन से कोई खास फायदा नहीं हुआ। यादव वोट अपेक्षा के अनुरूप हमको ट्रांसफर नहीं हुए। शिवपाल यादव ने यादव वोटों को बीजेपी में ट्रांसफर करा दिया। सपा इसे रोक नहीं पाई।
साथ ही मायावती ने अगले छह माह के भीतर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का भी एलान किया है। बसपा सभी 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारेंगे। बता दें कि इससे पहले बसपा कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ती थी। बसपा ने अपना आखिरी उपचुनाव 2010 में लड़ा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
