न्यूज डेस्क
झारखंड के दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। जब कि एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया है और चार जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को हेलिकाप्टर के जरिए रांची के अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना रानीश्वर थाना के अंतर्गत कटलिया के पास की है जहां पिछले तीन चार दिन से नक्सली इलाके में डेरा डाले हुए थे। जिसको लेकर पुलिस और एसएसबी के जवानो ने ज्वॉइन ऑपरेशन की शुरुआत की। जिनके खिलाफ मुठभेड़ जारी है।
एसपी वाई एस रमेश के अनुसार मुठभेड़ में चार से पांच नक्सलियों को गोली लगी है, इसमें एसएसबी का एक जवान नीरज क्षत्री शहीद हो गया है और चार जवान घायल हो गए हैं। इसके अलावा नक्सली मुठभेड़ में घायल एसएसबी जवान राजेश राय को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

