न्यूज डेस्क
पीएम नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की भी कई हस्तियों ने शिकरत की। समारोह के उस पल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें फिल्मी सितारे नजर आ रहे हैं।
जो फिल्मी सितारे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। इन्ही सितारों में एक नाम है करण जौहर का। करण ने सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की और समारोह में बुलाने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा किया।
करण ने लिखा- ”फिर से शुभकामनाएं। इस खास मौके पर मुझे बुलाने के लिए बहुत शुक्रिया। ये हमारे देश के लिए बड़े सौभाग्य की बात है आप अपने पद पर देश का प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे। दुनियाभर में जब मैं आपकी तारीफें सुनता हूं तो मैं गर्व महसूस करता हूं। सम्मानित ऑफिस में दूसरे चैप्टर की शुरुआत करने पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। साथ में मैं ये भी बोलना पसंद करूंगा कि पिक्चर अभी बाकी है। जय हिंद.”
https://www.instagram.com/p/ByHjFFLp_yW/?utm_source=ig_web_copy_link
करण जौहर के अलावा सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। खेर ने कहा- ”पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह एक भव्य इवेंट रहा। मेरे और साथी अनिल कपूर के लिए आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और एयर मार्शल बीएस धनोआ से मिलना भी अद्भुत रहा। उनकी एनर्जी और जोश किसी भी भारतीय के लिए देखने योग्य है। जय हिंद।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

