जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के बाबरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिससे तीनों की मृत्यु हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बाबरी क्षेत्र के गोगवान जलालपुर निवासी सफाईकर्मी रवीन्द्र की पत्नी 30 वर्षीय रचना ने मामूली बात पर बुधवार को शीतलपेय में सल्फास डालकर आठ वर्षीय पुत्री मालती और छह वर्षीय पुत्र विक्रांत को पिला दिया।

कुछ देर बाद उनकी हालत बिगडने लगी। शाम के समय रचना और बेटे की मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई जबकि बेटी ने उपचार के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि देर रात सूचना पर पुलिस ने 3 शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
बाबरी थाना प्रभारी नेम सिंह के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी लोग काम से बाहर गये हुए थे। घटना का कारण मायके जाने को लेकर कहासुनी हुई थी।इस बात पर रचना ने यह कदम उठाया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
