न्यूज़ डेस्क
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने बुधवार को देश में आपातकाल की अवधि एक माह और बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह कदम उठाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है।
रिपोर्टाेें के अनुसार राष्ट्रपति ने एक गजट अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर आपातकाल की अवधि बढ़ाए जाने को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा, देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

इससे पहले उन्होंने 22 अप्रैल आपातकाल की घोषणा की थी क्याेंकि 21 अप्रैल को ईस्टर के मौके पर देश में बम विस्फोट की घटना में 250 से अधिक लोग घायल हुए थे।
आपातकालीन नियमों के अनुसार सुरक्षा बल आतंकवादी हमलों के संदिग्धों की तलाश देशव्यापी छापामार अभियान चला रही है। उन विस्फोटों से जुड़े मामलों में पुलिस ने अब तक 89 संदिग्धाें को गिरफ्तार किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
