जुबिली पोस्ट ब्यूरो
पटना। गोपालगंज से आ रही एक बस सोमवार को अमलोरी टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास टायर ब्लास्ट होने से पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गये।
खबर है कि गोपालगंज से बस सीवान आ रही थी। इस बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी में बस का अगला टायर अचानक फट गया। गति तेज होने के कारण चालक ने बस पर से नियंत्रित खो दिया और बस पलट गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल किया जा रहा है।

एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि मृतकों की संख्या अभी तक 6 है लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है। डीएम रंजीता ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि घटना बहुत ही हृदय विदारक है।
पीड़ितों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए एसपी नवीनचंद्र झा ने सदर अस्पताल परिसर की कमान संभाल ली है। उन्होंने खुद सड़क पर उतरकर सड़क खाली करायी जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
