स्पेशल डेस्क
उरई । भारत में पहली बार बेंपायार के ऊपर वेब सीरीज बनायी गई है । बुंदेलखड के ही रहने वाले विकास श्रीधर और आदित्य एम झांसी निर्देशन के क्षेत्र में एक जाना माना नाम बन चुके हैं । वे पिछले 13 सालो से मुंबई में जमे हुए हैं । आदित्य एम झांसी व्हाइट शैडो प्रोडक्शन के बैनर तले एक आदि मानव जैसे कि बैंपायार के ऊपर वेब फिल्म बना रहे हैं जिसके अभी तक इन्होने 10 पार्ट पूरे कर लिए है ।

इसमें मुख्य किरदार शाहिद सय्यद निभा रहे हैं जो कि कई सीरियल में बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन कर चुके हैं। बेंपायार के आने वाले भागो की शूटिंग अभी 10 जून से उत्तराखंड और कई अलग अलग शहरों में होगी । ये आमोन वेब सीरीज बेहद रोमांचक है । यूं ट्यूब पर पब्लिक ने इसको काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है । अब हम बात करते हैं आदित्य एम झांसी की । इन्होने कई सारे सीरियल की कहानियों को लिखा है ।

सब टीवी पर चल रहे सीरियल भाभी जी घर पर है, चिड़ियाघर, हर साख पर उल्लू बैठा है, थपकी प्यार की आदि सीरियल में निर्देशन किया है । इनके असिस्टेंट विकास श्रीधर भी नाम कमाने लगे हैं जो कि जनपद जालौन के बंगरा के रहने वाले हैं । विकास श्रीधर ने हाल ही में सोनम कपूर की आने वाली फिल्म द ज़ोया फैक्टर में किरदार निभाया है ।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					