
‘भाग्यविधाता’, ‘मुस्कान’ और ‘सिया के राम’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं टीवी अभिनेत्री ऋचा सोनी ने 11 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड जिगर अली से शादी कर ली थी। इनकी शादी दो रीति रिवाज से हुई थी। अब ऋचा ने एक खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम शख्स से शादी करना आसान नहीं था।
ऋचा ने बताया कि एक तरफ जहां उनके पैरेंट्स शादी के खिलाफ थे। वहीं मुस्लिम से शादी करने पर लोगों ने भी ट्रोल किया था, लेकिन अब ऋचा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
दरअसल, ऋचा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था उनके पैरेंट्स को भी पहले उनके मुस्लिम से शादी करने के फैसले से ऐतराज था, लेकिन बाद में जब उन्होंने देखा कि जिगर उनकी बेटी को हर हाल में खुश रखेगा। तो वे इस शादी के लिए राजी हो गए थे।
एक्ट्रेस के माता-पिता तो मान गए थे. मगर ऋचा की शादी को लेकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग कम नहीं हुई। हाल ही में ऋचा ने पति जिगर अली संग शादी की रोमांटिक तस्वीर शेयर कर हेटर्स को जवाब दिया है. कैप्शन में ऋचा ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
अभिनेत्री ने लिखा- ”ये तस्वीर मेरे आलोचकों के लिए है, जो अलग अलग नाम और पहचान के साथ मेरा पीछा कर रहे हैं। तुम कमजोर हो सकते हो लेकिन मैं नहीं. आप केवल जाति, पंथ और धर्म में विविधता ला सकते हैं। तुम्हारे लिए किसी को वेश्या कहना आसान है, किसी के धर्म के बारे में बोलना भी।”
अभिनेत्री ने लिखा, ”ये सब आपकी मानवता और परवरिश के बारे में बहुत कुछ बयां करती है। आपके नफरत भरे कमेंट्स मुझे उन तस्वीरों को पोस्ट करने से नहीं रोकेंगे जो मैं पोस्ट करना चाहती हूं। यह मेरा पेज है और एक क्लास है। मुझे अपनी असली पहचान दिखाओ और खुद को देखो मैंने आपके साथ क्या किया है. चीयर्स. मुझे अपने पति पर गर्व है।’
शादी का झांसा देकर एएनएम से 6 माह तक दुष्कर्म
ऋचा के इस पोस्ट को उनके पति ने सपोर्ट किया है। बता दें, सोनी और जिगर एक फिटनेस वर्कशॉप पर मिले थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
