न्यूज़ डेस्क
उबर ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्टाक एक्सचेंज में 82 अरब डालर के नए शेयर निकाले हैं। एक शेयर की क़ीमत 45 डालर तय की गई है। उबर कंपनी को उम्मीद है कि 18 करोड़ शेयर की बिक्री हो सकेगी।

ये भी पढ़े: अमेरिका ने लगाया ईरान के धातु उद्योग पर प्रतिबंध
फ़ेसबुक के पश्चात अमेरिका की स्टाक मार्केट में इसे अब तक की सबसे बड़ी ट्रेडिंग बताई जा रही है। इससे पूर्व उबर की प्रतिद्वंद्वी ‘लिफ़्ट’ ने गत मार्च में 72 डालर का शेयर निकाला था, लेकिन इसके शेयर की क़ीमत एक तिहाई रह गई है।
ये भी पढ़े: एंबुलेंस के ड्राइवर और कंपाउंडर ने मिलकर किया महिला का रेप
उबर की शुरुआत 2009 में हुई थी। आज निजी क्षेत्र में इस कम्पनी की संपत्ति 76 अरब डालर है। वह इसे बढ़ाकर 120 अरब डालर तक ले जाना चाहती है। वह निकट भविष्य में ड्राइवर रहित कार और उबर खानपान शुरू करना चाहती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
