स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल। लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण सोमवार को होना है। देश की राजनीति पार्टियां चुनाव जीतने के लिए लगातार अपनी जुब़ान पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। ताजा मामला तब देखने को मिला पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष ने बेहद विवादित बयान दिया है। उन्होंने खुलेआम तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए कहा है कि अगर ज्यादा चलाकी की तो यूपी से लोगों को बुलाकर उन्हें कुत्ते की मौत मारेगी।

भारती घोष किसी जमाने में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खासमखास हुआ करती थी। घोष पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुकी है। उनका यह बयान तब आया जब पांचवें चरण के लिए मतदान होना है।
उन्होंने घाटल में चुनावी जनसभा इस तरह का बेतुका बयान दिया है। इसके बाद ममता बनर्जी और उनके बीच में रार तब और बढ़ गई जब सीएम ने उन्हें शालीनता की हदें पार नहीं करने की चेतावनी दी। भाजपा की तरफ से ताल ठोंक रही भारती घोष ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अपने घरों में चले जाओ और यहां अपनी होशियारी दिखाने की कोशिश नहीं करो।

छुपने की कोई जगह नहीं होगी। मैं तुम्हें, तुम्हारे घर से निकालकर कुत्ते की मौत मारूंगी। मैं उत्तर प्रदेश से 1,000 व्यक्तियों को ले आऊंगी और उन्हें तुम्हारे में घरों में छोड़ दूंगी और तुम्हें सबक सिखाउंगी। उधर उनके इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस में भारी गुस्सा है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कहा उनकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगे।
बता दें कि घोष पश्चिम मिदनापुर में पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुकी है। इस बीच पूरी घटना की जानकारी चुनाव आयोग ने ली है और घोष के बयान पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
