
न्यूज़ डेस्क।
सूखे और पलायन के लिए देशभर में पहचाने जाने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही पानी का संकट गहराने लगा है। दिनों दिन गर्मी बढ़ने के साथ ही जलस्तर में भारी गिरावट हो रही है, वहीं तालाब, कुएं सूख चुके है, पानी के एकमात्र सहारा हैंडपंप में भी कड़ी मशक्कत के बाद पानी मिल रहा है।
महोबा जिले के चरखरी विकासखंड के गौरहरी,बपरेथा, भटेवरा कला, धनावन आदि गांवो में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, इन सब गांवों में लगे 23 हैंडपंप जवाब दे चुके हैं , बाकी जिन हैंडपंपों से पानी निकलता है वो भी बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद।
ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से की है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जायेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
