लखनऊ । अविजय चेस अकादमी में खेली गई 15 वीं अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के चौथे चक्र में अशु वर्मा रेटिंग 1621 ने शीर्ष वरीय आरिफ अली रेटिंग 2039 के एलेखाइन डिफेंस को तोड़ कर परास्त कर आधे अंक की एकल बढ़त बना ली परन्तु अंतिम चक्र में पुनीत गुरनानी ने बेहतरीन मध्य खेल दिखाते हुए आशु को पराजित कर 4.5 अंको के साथ विजेता बने।
![]()
डीo पीएस एल्डिको के वामसी कृष्णा और अशु वर्मा के 4-4 बने परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे जबकि आरिफ अली, पवन बाथम, के के खरे और प्रेम सिंह मेहता सभी 3.5-3.5 अंक पर रहे परन्तु टाई ब्रेक में क्रमशः चौथे से सातवा स्थान प्राप्त किया।
![]()
अंडर 16 आयु वर्ग में आयुष मिश्रा को प्रथम स्पर्श खरे द्वितीय और अलोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे वही अंडर 12 आयु वर्ग में संयम श्रीवास्तव प्रथम जबकि तुषार सिंह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
