स्पेशल डेस्क
देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है। मोदी से लेकर कई बड़े नेता वोट करने की अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी ने हाल में सभी से वोट करने की अपील की थी लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस बार लोकसभा चुनाव में वोट नहीं कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक विराट मुम्बई में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मतदान करना चाहते थे लेकिन फिलहाल उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकेंगी। विराट कोहली से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के सहारे विराट ने आवेदन किया था लेकिन अब तक इस पर कुछ नहीं हुआ है।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने आवेदन करने में देर कर दी है। जानकारी के मुताबिक उनका आवेदन अभी होल्ड पर है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार विराट मुंबई में अपने निवास वर्ली से अपना नाम मतदान सूची में दर्ज कराना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने आवेदन भी किया था लेकिन देरी की वजह से उनका नाम इसमें शामिल नहीं हो सका है। कोहली ने आवेदन सात अप्रैल को किया था जबकि 30 मार्च अंतिम तारीख थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
