जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के स्वरूप नगर में एक नौ साल की बच्ची का कथित रेप कर उसकी हत्या का मामला सामने आया है.दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी कर केस से जुड़ी जानकारी मांगी है.

आयोग के नोटिस के मुताबिक़, “दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. 9 साल की एक बच्ची 12 दिसंबर से दिल्ली के स्वरूप नगर से लापता थी, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उस बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया, फिर उसकी हत्या कर दी गई, मामले में बच्ची के मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है.”
रिपोर्ट के मुताबिक़, 12 दिसंबर की रात साढ़े 8 बजे नंगली पूना गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता ने अपनी नौ साल की बेटी के अपहरण की शिकायत दी थी.
ये भी पढ़ें-यूपी के रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर बिकेगी शराब, बढ़ सकते हैं दाम
इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. बच्ची के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं और वे स्वरूप नगर के नंगली पूना गांव में किराए के मकान में रहते हैं.पुलिस के मुताबिक़ लड़की का अपहरण उसके 52 साल के मकान मालिक ने किया था.रिपोर्ट के मुताबिक़ अभियुक्त ने कबूला है कि “उसने बच्ची का रेप किया और फिर उसकी हत्या कर शव को मुनक नहर में फेंक दिया.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
