जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से पटरियों पर खड़ी ट्रेनों को एक बार फिर दौड़ाने की तैयारी है. इस महामारी ने पूरी दुनिया को ब्रेक लगा दिया है. जो जहाँ है वहीं रुक जाने को मजबूर हो गया है लेकिन जिन लोगों के लिए सफ़र बहुत ज़रूरी है उनके लिए रेलवे बोर्ड ने 80 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ताकि जिनके लिए सफर ज़रूरी है वह एहतियात के साथ सफर कर सकें.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव के मुताबिक़ आने वाली 12 सितम्बर से 80 विशेष ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. सफर करने वाले 10 सितम्बर से अपना रिज़र्वेशन करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड रिज़र्वेशन कराने वालों की संख्या देखकर आगे का फैसला करेगा. अगर प्रतीक्षा सूची लम्बी हुई तो कुछ क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं.

उन्होंने बताया कि कोटा से देहरादून के लिए नंदा देवी एक्सप्रेस और जबलपुर से अजमेर के लिए दयोदय एक्सप्रेस रोजाना चलेगी. वाराणसी से दिल्ली के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस, कानपुर से भिवानी और पुरी से अहमदाबाद के लिए एक्सप्रेस प्रेस ट्रेन चलाई जायेगी.
दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी और पुरी से दुर्ग के लिए रोजाना ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. प्रयागराज से जयपुर के लिए 02403 एक्सप्रेस और खजुराहो से कुरुक्षेत्र के लिए 01841 एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी.
उन्होंने बताया कि परीक्षा जैसे उद्देश्यों के लिए अगर कोई राज्य सरकार ट्रेन का अनुरोध करती है तो उस रूट पर ट्रेन चलाई जायेगी.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					